भरतपुर 12 सितंबर
राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भरतपुर के युवाओं ने फहराया परचम
सेमीफाइनल मैच में सीकर की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में बनाया स्थान
भरतपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जयपुर में आयोजित की जा रही राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में भरतपुर की टीम ने सीकर की टीम को 9 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की एवं राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि जयपुर के एस.आर सैनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए दो दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले में भरतपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मैच मे सीकर टीम पहली पारी में मात्र 106 रन पर ऑल आउट हो गई। भरतपुर की तरफ से पहली पारी में राज वाल्मीकि ने 11 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट व आशीष प्रजापत ने 15 ओवर मे 29 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा कुश सोलंकी और तनिष्क खंडेलवाल एक-एक विकेट लिए। भरतपुर की टीम ने अपनी पहली पारी में 178 रन बनाते हुए 72 रन की बढ़त बना ली थी। भरतपुर टीम के ध्रुव ने 62 रन व आशीष प्रजापत ने 28 रन बनाए। सीकर टीम की दूसरी पारी मात्र 82 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते भरतपुर को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में सिर्फ 10 रनों का टारगेट मिला। दूसरी पारी में आशीष ने 15 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लिए तथा कुश सोलंकी ने भी 3 विकेट लिए तथा राज वाल्मीकि व तनिष्क खंडेलवाल ने एक-एक विकेट लिया। भरतपुर की टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 10 रनों का टारगेट हासिल कर 9 विकेट से मैच को जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच आशीष प्रजापत को घोषित किया गया। आशीष ने पूरे मैच में 8 विकेट अपने नाम किये व 28 रन भी बनाए थे। भरतपुर की टीम अब फाइनल में अजमेर और धौलपुर की विजेता टीम से खेलेगी। फाइनल मैच तीन दिवसीय 14, 15 और 16 सितंबर को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होगा। सचिव ने यह भी बताया कि भरतपुर की टीम किसी भी राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लगातार दूसरे फाइनल में पहुँची है। ये भरतपुर क्रिकेट के इतिहास में पहली उपलब्धि है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे