नदबई में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में छाए रहे बिजली, पानी, अतिक्रमण के मुद्दे , एसडीएम ने अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

भरतपुर 12 सितंबर

नदबई में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में छाए रहे बिजली, पानी, अतिक्रमण के मुद्दे , एसडीएम ने अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

 

भरतपुर . जिले के कस्बा नदबई स्थित पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जनसुनवाई में बिजली, पानी, अतिक्रमण पेंशन आदि मुद्दे छाए रहे।
उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा ने बताया कि जनसुनवाई में कुल 9 परिवाद प्राप्त हुए जिनके लिए मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या समाधान के निर्देश दिए गए है। जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित समस्याएं लोगों द्वारा अवगत कराई गई है जिनका शीघ्र ही निस्तारण कराया जाएगा।साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति अगर अपनी समस्या लेकर आता है, तो उस समस्या का मौके पर समाधान करने का प्रयास करें, जिससे लोगों को समस्याओं के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। इस मौके पर तहसीलदार कैलाश गौतम, नायब तहसीलदार दीपा यादव, बिजली विभाग सहायक अभियंता शिव सिंह मीणा, पीडब्ल्यूडी विभाग सहायक अभियंता आशा बोहरा, सीबीईओ सुरेश भातरा, जलदाय विभाग सहायक अभियंता मनोज चौधरी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!