राजाखेड़ा,धौलपुर
छात्र नेता सोनू बांकुरे बने राजस्थान युवा कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष।
राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा की अनुशंसा पर राजाखेड़ा के मूल निवासी छात्र नेता सोनू बांकुरे को राजस्थान युवा कांग्रेस में धौलपुर जिले का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।राजाखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया की राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा की अनुशंसा पर राजाखेड़ा के सोनू बांकुरे को राजस्थान युवा कांग्रेस में धौलपुर जिले के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।राजस्थान युवा कांग्रेस में छात्र नेता सोनू बांकुरे को यह जिम्मेदारी पहली बार सौंपी गई है।पर राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशी के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं।छात्र नेता सोनू बांकुरे ने बताया की जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है इससे पहले मेने एनएसयूआई कार्यकर्ता के रूप में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य किया था इस दी गई जिम्मेदारी के लिए स्थानीय विधायक रोहित बोहरा,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी,प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद,प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया,सुघींद्र मुंड,अरूणा महाजन,यशवीर शूरा,संभाग प्रभारी सीपी मीणा सहित अन्य का आभार जताया।यह जिम्मेदारी जो मुझे सौंपी गई है उसको पूरे सामर्थ्य के साथ पूरी ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठता से निभाउंगा।
रिपोर्ट।मनोज राघव राजाखेड़ा