भरतपुर 13 सितंबर
34 घंटे बाद आज बा़ंध बारैठा के गेट किए गए बंद, पानी की निकासी हुई बंद, सड़कों पर आवागमन हुआ सुचारू
भरतपुर. बयाना के डांग इलाके में पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के बाद भरतपुर जिले के सबसे बड़े बांध बारैठा लबालब होने पर खोले गए गेट शुक्रवार सुबह 34 घंटे बाद बंद कर दिए है। बांध से पानी की निकासी बंद होने से बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर बाधित हुआ आवागमन 20 घंटे बाद सुचारु हो गया। बांध से कुकुन्द नदी से एक साथ बड़ी मात्रा में छोड़े गए पानी से आधा दर्जन गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई। गांव पुराबाई खेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रास्तों में अभी भी तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है। इससे लोग घरों के अंदर ही कैद रहने को मजबूर हो गए हैं। कोठीखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि ब्रह्मबाद-नारौली मार्ग पर पानी के बहाव से सड़क कट गई है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। गांव बारैठा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते पर चार-पांच फीट तक पानी भर गया। उधर खेतों में पानी भरने से खरीफ की फसलें चौपट हो गई हैं। गांव सूपा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बना स्टेडियम पानी से लबालब हो गया है। वहीं निर्माणाधीन जीएसएस परिसर में भी जलभराव गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे