भरतपुर 13 सितंबर
अनियंत्रित होकर खेत में उतरी कार में सवार 2 साल के बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल
भरतपुर. जिले के कस्बा नदबई में शुक्रवार को खेरली सड़क पर कटारा गांव के पास चलती कार का गेट खुलने से कार के अनबैलेंस होकर खेत में उतरने से कार सवार 2 साल के बच्चे सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गांव ऊंच के रहने वाले नेहा (35) पत्नी राजमोहन, गोरा (40) पत्नी चंद्रमोहन, अमिता (19) पुत्री मुकेश और डुग्गू (2) पुत्र राजमोहन कार में सवार होकर खेरली से नदबई के गांव ऊंच में तीये की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। कार में बैठे बच्चे से चलती कार का अचानक गेट खुल गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और खेत में जा उतरी। जिससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे की तेज आवाज हुई और चीख पुकार मचने लगी। आसपास के ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे और कार में से सभी घायलों को बाहर निकाला। लोगों ने निजी वाहन से सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का उपचार किया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे