ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
कांटाहरदी में आयोजित शिविर में हजारों लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
रायगढ़, 19 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों की आवश्यकता एवं समस्याओं के समाधान के लिए रायगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कांटाहरदी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएमएचओ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का स्टॉल लगाया गया था। जिसमें एक हजार से भी अधिक लोगों ने आकर स्वास्थ्य लाभ लिया। जिसमें ओ.पी.डी-326, सिकलिन जाँच-210 में पॉजीटिव 04, बी.पी जांच-124, शूगर जाँच 160, हीमोग्लोबिन जांच-230 किया गया तथा आयुष्मान कार्ड-14 एवं आभा कार्ड से 14 हितग्राहियों को लाभ दिया गया।