20 सितंबर धौलपुर
जागो नगर परिषद जागो विधायक जागो
धौलपुर की नगर परिषद की नींद नहीं खुल रही लोगों के घरों में सीवर और नाले का पानी जमा
धौलपुर की शिवनगर पोखरा कॉलोनी वार्ड नंबर 9 व 11 में जल भराव की बहुत समस्या पिछली कई महीनो से चल रही है पर इस पर प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा रोजाना आए दिन मकान गिर रहे हैं हादसे हो रहे हैं लेकिन कोई भी प्रशासन जनता की परेशानी हल करने के बारे में नहीं सोच रहा सीवर लाइन फुल होने के कारण घरों के अंदर पानी भरा हुआ है लोग अपने घरों में से पानी समरसेबल व मोटर के जरिए पानी निकाल रहे हैं बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों के मकान गिरने की कगार पर है लेकिन कोई भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर धौलपुर की रिपोर्ट