भरतपुर 20 सितंबर
नदबई में कृषि उपभोक्ता के ट्रांसफार्मर को चोरों ने बनाया निशाना, 77 हजार के उपकरणों पर किया हाथ साफ
भरतपुर.नदबई के गांव खटौटी में अज्ञात चोरों ने कृषि उपभोक्ता के ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाते हुए ट्रांसफॉर्मर से तेल व कॉइल चोरी कर लिया। कनिष्ठ अभियंता नितीन डागुर ने मामला दर्ज कराया है की गांव खटौटी में कृषि उपभोक्ता मोती पुत्र कुन्दन के तीन फेज ट्रान्सफार्मर से अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर के तेल व कोईल चोरी कर ले गये है। जिसकी सूचना उपभोक्ता एंव फीडर प्रभारी शीलेन्द्र कुमार ने कार्यालय में आकर दी है। जेईएन ने बताया कि चोरी से निगम को 77,241 रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। उपभोक्ता और फीडर प्रभारी ने आसपास सामान की काफी तलाश की, लेकिन सामान का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद जेईएन ने चोरी की रिपोर्ट नदबई थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे