जिले में डीएपी खाद की भारी कमी, विधायक ने कृषि मंत्री को पत्र लिख आपूर्ति मांग की।
बारां. इन दिनों जिले में डीएपी खाद समेत खेती बाड़ी में आवश्यक अन्य उर्वरकों की भारी कमी हो रही है। कमी के चलते अटरू बारां विधायक राधेश्याम बैरवा ने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर बारां जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद समेत अन्य उर्वरकों आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
जिले में रबी की बुआई के नजदीक आ रहे समय को देखते हुए लिखा पत्र, ताकि समय रहते किसानों को मिल सके राहत !
पंकज राठौड़ ब्यूरो चीफ बारां