भरतपुर 30 सितंबर
जैन मुनि आचार्य आदित्य सागर से मल्टीनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ ने की मुलाकात
भरतपुर.मल्टीनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंडिया के सी.ई.ओ. कृष्ण कुमार उपाध्याय ने प्रसिद्ध जैन मुनि आचार्य आदित्य सागर जी से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर, उपाध्याय ने आचार्य जी के प्रवचनों की सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार समाज और विशेष रूप से युवाओं में नई सोच और चेतना लाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
आचार्य आदित्य सागर जी ने अपने प्रवचनों के माध्यम से जीवन प्रबंधन (लाइफ मैनेजमेंट) के विभिन्न पहलुओं को समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे सही दृष्टिकोण और मानसिकता से व्यक्ति अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। कृष्ण कुमार उपाध्याय ने इस मुलाकात को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि आचार्य जी का ज्ञान और अनुभव न केवल युवाओं के लिए, बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मार्गदर्शक है। इस मुलाकात के दौरान, दोनों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे