राजाखेड़ा मनियां थाना पुलिस ने छैमार गैंग की 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार चोरी की वारदात को देती थी अंजाम ,,,
मनिया थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने छैमार गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था ,गैंग के सदस्यों से की गई पूछताछ में वारदात में महिलाओं के शामिल होने की बात सामने आई जिसके बाद पुलिस ने गैंग की चार महिला सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
मनिया थाना प्रभारी नरेशचंद्र शर्मा ने बताया की क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए पिछले दिनों पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से छैमार गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था ,उन्होंने पूछताछ में एक दर्जन चोरियों की वारदात कबूल की थी ,पुलिस रिमांड पर लिए गए , छैमार गैंग के सदस्यों ने वारदात के दौरान महिला सदस्यों के होने की बात कबूल की, जिस पर पुलिस ने दविश देकर चार महिला सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है,
पुलिस ने इन महिलाओं को किया गिरफ्तार ,,,
मनियां थाना अधिकारी ने बताया की ने महिला चोर सहरीन ,पत्नि रिजना फकीर, उम्र 40 वर्ष निवासी बरेली उतर प्रदेश, अरफा ,पत्नी सानू उम्र 19 वर्ष निवासी बरेली उतर प्रदेश , तमन्ना पत्नी सहबाज उम्र 19 वर्ष निवासी बरेली उतर प्रदेश, शबाना पत्नी मुस्ताक उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है , जिसमें पुलिस बरदातो को लेकर गहनता से पूछ ताछ कर रही है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा