घटिया रेत से हो रहा लाखों रुपए की पुलिया का निर्माण

घटिया रेत से हो रहा लाखों रुपए की पुलिया का निर्माण

संवाददाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा/भीमपुर विकासखंड के ग्राम जावरा के पास सेर नाले के पास दामजीपुरा से बैतूल मार्ग पर दामजीपुरा से 7 किलोमीटर दूर सेर नाले पास ठेकेदार द्वारा फूल का निर्माण हो रहा है वहां पर उसे नाले की रेत से पुलिया का निर्माण किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने कई बार ठेकेदार को माना किए पर हमारी ठेकेदार नहीं सुन रहा है अपनी मनमानी कर रहा है

ग्रामीणों ने पुलिया की जांच कर सही रेत से निर्माण किया जाए इसकी मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार हमेशा अपने मनमर्जी का काम कर रहा है कोई भी उसे बोलने या रोकने की कोशिश करता है तो उसे वह वहां से भगा देता है ग्रामीणों का कहना है अगर इस तरह का घटिया काम होगा तो पुलिया ज्यादा दिन की नहीं रहेगी ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है की ऐसे ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है उसे रोका जाए नहीं तो शासन के लाखों रुपए बर्बाद हो जाएंगे और यह पुलिया कुछ दिन में टूट जाएंगी ठेकेदार और इंजीनियर की मिली भगत से ये घटिया निर्माण किया जा रहा है ग्रामीण ने बताया कि यहां पर बड़े-बड़े वाहन चलते हैं और बैतूल से बुरहानपुर मार्ग है इस रोड पर आवागमन अधिक है इसलिए इस पुलिया का निर्माण सही तरीके से होना चाहिए ठेकेदार की मनमानी से जनता को नुकसान होगा निर्माण 3 माह से चालू है मगर आज तक पूरा नहीं हुआ ग्रामीणों की मांग है कि इस पुलिया की जांच की जाए और उसे ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाए हम कलेक्टर महोदय से अपील करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!