दामजीपुरा क्षेत्र में भूकंप के झटके
मोहम्मद इदरीश विरानी
सोमवार दोपहर 1,45 से 2 बजे के बीच भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। बताया गया कि डोडाजाम कुनखेड़ी जमनिया क्षेत्र के आसपास भूकंप के झटके को महसूस हुआ इसकी तीव्रता का संदेश ग्रामीण पंडी बाबूजी जमनिया अर्जुन मालवीय रंभा वासनिक कुनखेड़ी निवासी द्वारा बताया गया की भूकंप के हल्के हल्के झटके महसूस किया लोगों ने यहां तक बताया कि घरों के बर्तन गिर गए ऊपर से तीन की छत आवाज आने लगी साथ ही सोसाइटी सेल्समैन पंडी बाबूजी अपना काम कर रहे थे उनकी कुर्सी में अचानक कंपन सा महसूस किया ऐसी जानकारी सभी क्षेत्र से आ रही है यह सत्य मालूम होता है lभूकंप से हल गई धरती हालांकि सिर्फ कंपन महसूस किया गया। सुबह कुर्सी पर बैठे लोगों को भूकंप का एहसास हुआ। चूंकि भूकंप काफी दूर था। इसलिए अधिकांश लोगों को पता भी नहीं चला। जिसे भूकंप का अहसास हुआ। वह घरों से बाहर निकल गए। मौसम वैज्ञानिक को जानकारी दी जाए भीमपुर विकासखण्ड के इलाके में सिर्फ कंपन महसूस किया गया है