30 सितंबर धौलपुर
DST धौलपुर व मनिया CO कार्यालय द्वारा परिवहन विभाग धौलपुर के सुरक्षा गार्ड से मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहे₹15000 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा IPS के निर्देशन में थाना अधिकारी मनिया नरेश चंद शर्मा उ,नि,व DSTप्रभारी दीनदयाल हेड कांस्टेबल मे टीम द्वारा परिवहन विभाग धौलपुर से सुरक्षा गार्ड से मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहे ₹15000 के इनामी बदमाश रामदीन गुर्जर को आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर