साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
धौलपुर। प्रतिसप्ताह सोमवार को आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने मानसून के पश्चात मच्छर जनित बीमारियों की संभावना को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में जल भराव वाले स्थानों पर एन्टीलार्वा रसायनों के छिड़काव हेतु निर्देशित किया ताकि स्थिर जल वाले क्षेत्रों में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम की जा सके। उन्होंने मौसमी बीमारियों, जल एवं मच्छर जनित बीमारियें के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु आईईसी गतिविधियां कराये जाने हेतु कहा। उन्हांने अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे के संबंध में गिरदावरी कार्य को स्फूर्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे प्रकरणों, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरण, जनसुनवाई मे प्राप्त प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर धीरेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा, डीडीआईसीडीएस भूपेश गर्ग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर की रिपोर्ट