पोस्टर विमोचन के साथ जिले में शुरू हुआ टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0
भाजपा जिला अध्यक्ष और सीएमएचओ ने किया पोस्टर विमोचन
धौलपुर। जिले में टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 की शुरुआत सोमवार को पोस्टर विमोचन के साथ की गई। जिले के स्वास्थय भवन पर भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र पाराशर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एसटी मोर्चा राजबहादुर मीणा, जिला महामंत्री भाजपा अनिल गोयल भी मौजूद रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष पाराशर ने इस दौरान तंबाकू की रोकथाम करने में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि किशोर- किशोरियां धूम्रपान को स्टेटस सिंबल मानने लगा है, यह सही नहीं है। युवाओं को तंबाकू की लत को छोड़ने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस अभियान के माध्यम से युवाओं को तंबाकू उपयोग न करने और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर तंबाकू मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीणा ने बताया कि तम्बाकू सेवन एवं नशीले पदार्थों के सेवन से कैंसर, अस्थमा, हृदय, रोग, टीबी आदि भयावह रोग होने की संभावना होती है। इसलिए टोबेको उपयोग दर में कमी लाना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के संबंध में जनजागृति, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान, तंबाकू मुक्त ग्राम बनाने, तंबाकू नियंत्रण अधिनियमों की पालना एवं सोशल मीडिया द्वारा जागरूकता जैसी विभिन्न गतिविधियां प्रत्येक स्तर पर आयोजित की जाएगी उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक डैशबोर्ड भी तैयार किया गया है, जिसके तहत इन गतिविधियों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर की रिपोर्ट धौलपुर