जिला ब्यूरो महासमुन्द
खगेश साहू
संयुक्त पत्रकार महासभा में शामिल होने छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पिथौरा यूनियन की बैठक संपन्न
पिथौरा /स्थानीय विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पत्रकार संघ पिथौरा की मासिक प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, जिला अध्यक्ष बलराज नायडू के मार्गदर्शन में बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से रायपुर राजधानी में 2 अक्टूबर को आयोजित संयुक्त पत्रकार महासभा प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में शामिल होने बैठक हुई ,बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बलराज नायडू ने की उन्होंने बैठक में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की विस्तार से जानकारी देते हुए संगठन क्षमता के महत्व और एकजुटता का परिचय बनाए रखने के बात कही ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर ने बैठक में मासिक बैठक की जानकारी देते हुए नए सदस्य दयाराम मिरी को सदस्यता दिलाई और माला पहनाकर उनका स्वागत किया । बैठक का संचालन संतोष गुप्ता आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर करने की। इस अवसर बैठक में बलराज नायडू, गौरव चंद्राकर, गोविंद शर्मा, संतराम कुर्रे,लोकनाथ खुटे,कीर्ति पांडे, संतोष गुप्ता, गयाराम मिरी, रमेश श्रीवास्तव, राजा बाबू उपाध्याय, मनदीप सिंह होरा, युवराज चौहान, कमलेश डडसेना,चंदन पांडे, राजा शुक्ला, बद्री प्रसाद दुबे, राजेश साव, नरेश कुमार कोसरिया उपस्थित थे।