ब्रिजेश कुमार रॉय ने पश्चिमी रेंज पुलिस के डीआइजी का पदभार संभाला

ब्रिजेश कुमार रॉय ने पश्चिमी रेंज पुलिस के डीआइजी का पदभार संभाला |

 

 

ओड़िशा राज्य सरकार के द्वारा 29 तारीख को पुलिस विभाग में आईपीएस स्तर पर किये गये बड़े फेरबदल के बाद आज ब्रिजेश कुमार रॉय ने डीआइजी पश्चिमी रेंज पुलिस का पदभार ग्रहण किये || दूसरी और पूर्ब समय पर पश्चिमी रेंज पुलिस के डीआइजी के रूप में पदभार संभाल रहें नीति शेखर जी का राउरकेला से दक्षिण-पश्चिमी डीआइजी के पद पर ओड़िशा के कोरापुट को मंगलबार तबादला हुआ || पश्चिमी रेंज के डीआइजी का पदभार ग्रहण करने के बाद डीआइजी ब्रिजेश कुमार रॉय ने अपने भाषण में कहा कि वे पिछले छह माह से राउरकेला के पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उसमें से वह इस बात पर ध्यान देंगे कि पश्चिमी रेंज में पुलिस दल रेंज के लोगों के सुरख्या और आइन श्रृंखाला बजाय रखें . पश्चिमी रेंज के क्योंझर, सुंदरगढ़ और राउरकेला पुलिस जिलों के सभी लोगों को भी पुलिस सेवा उचित मिले डीआइजी श्री राय ने कहा कि वे इस पर गौर करेंगे कि बेहतर पुलिस सेवा के साथ महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के साथ बेहतर व्यवहार कैसे किया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस किस तरह लोगों को बेहतर सेवाएं दे सके इस पर वह रेंज के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। आगामी शारदीय पूजा को देखते हुए पुलिस अपराध को रोकने के लिए कमर कस चुकी है || इस के चलते , वे कदम उठाए जाएंगे कहा पश्चिमी रेंज के डीआइजी ब्रिजेश कुमार रॉय, राउरकेला से सुमित्रा देबी की रिपोर्ट r9bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!