बारा
जिला कलक्टर ने दशहरा मैदान पर रावण दहन स्थल का आयोजन के पूर्व तैयारियों का लिया जायजा
बारां, 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने विजया दशमीं के अवसर पर रावण दहन स्थल की पूर्व तैयारियों के संबंध में लंका कॉलोनी स्थित दशहरा मैदान का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान मैदान की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, एंबुलेंस और यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारी के बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग, पार्किंग एवं अन्य आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक तैयारी के लिए सभी अधिकारियों को समर्पित होकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान डीवाईएसपी ओमेंद्र सिंह, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल, तसीलदार दशरथ मीणा, कनिष्ठ अभियंता मानसिंह मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।
पंकज राठौड़ ब्यूरो चीफ बारां