भरतपुर 14 अक्टूबर
वैर से भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली के 3 एक्ट के बयान पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
आक्रोश रैली निकालकर विधायक की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने के लिए राज्यपाल के नाम एसडीएम सचिन यादव को सोंपा ज्ञापन
भरतपुर. जिले की विधानसभा वैर के विधायक बहादुर कोली द्वारा दिए गए 3 एक्ट के बयान का विरोध जताते हुएआज आक्रोश रैली निकालते हुए उपखंड कार्यालय में राज्यपाल के नाम एसडीएम सचिन यादव को ज्ञापन सौंपकर बहादुर सिंह कोली की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने का निवेदन किया गया है। विजेन्द्र सिंह आजादपुरा के नेतृत्व में ये आक्रोश रैली निकाली गई। रैली के बाद सौंपे गए ज्ञापन में विधायक कोली की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। ज्ञापन देने से पहले बस स्टैंड से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और अंबेडकर पार्क के सामने विधायक कोली का पुतला जलाया। बता दें कि 10 अक्टूबर को खेड़ली मोड़ पुलिस चौकी के थाना में क्रमोन्नत होने पर लोकार्पण समारोह में विधायक बहादुर सिंह कोली ने 3 एक्ट को लेकर एक बयान दिया था। जिसके विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।।
भरतपुर से हेमंत दुबे