जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, भोजपुर, आरा
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 26 अक्टूबर, 2024
आगामी दिनांक 14 दिसंबर, 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा, ब्रजेश कुमार मालवीय की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन सभी न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ब्रजेश कुमार मालवीय ने अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके इसके लिए उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण से वर्तमान स्थिति से अवगत हुआ। साथ ही सभी न्यायालय को प्री काउंसलिंग के माध्यम से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु निर्देश भी दिया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गौतम कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी न्यायालय से चिन्हित वादों की सूची की मांग की गई है तथा संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया है।