ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
रायगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 01 के विजेता रहे अरुण सारंगढ़ 11
रायगढ़ :सप्ताह भर से डिग्री कॉलेज रायगढ़ के लाल मैदान में चल रहे राज्यस्तरीय ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट ” रायगढ़ प्रीमियर लीग ” का बीते सोमवार 28 अक्टूबर को समापन हुआ। स्वामी विवेकानंद युवा समिति द्वारा आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विद्यायक श्री ओपी चौधरी जी की जननी कौशल्या देवी जी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री विनायक पटनायक जी-जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ,प्रवीण द्विवेदी जी-जिला महामंत्री युवा मोर्चा, सतवीर सिंह जी-जिला महामंत्री किसान मोर्चा, अंकुर गोरख-नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा व समाजसेवी नितेश खीरवाल जी एवं कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल ने सम्मिलित होकर मंच की शोभा में वृद्धि की एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया विभिन्न टीमों को पछाड़ते हुए अंतिम खिताबी मुकाबले में सारगढ़ की अरुण 11 बनाम रायगढ़ के बॉयस क्लब के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली; जिसमें अरुण 11 ने अपने उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन से जीत की ट्रॉफी एवं 51,000 रुपए अपने नाम कर ली। कार्यक्रम के अंत में कोशल्या देवी जी तथा आदरणीय अतिथियों के द्वारा खिलडियों को उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन तथा समिति सदस्यों को उनके सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया ।
22 अक्टूबर से आरंभ हुए इस भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जी, जिला महामंत्री प्रवीण द्विवेदी जी,नगर महामंत्री ऐश अग्रवाल जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक पांडे जी एवं नितेश खीरवाल जी की उपस्थिति रही । इस साप्ताहिक टूर्नामेंट में रायगढ़ से राज्यसभा सांसद आदरणीय राजा साहब देवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी शिरकत कर कार्यक्रम को और भी भव्यता प्रदान की । गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी । स्व. तापस चेटर्जी की कर्मभूमि रही रायगढ़ का इस लाल मैदान ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो से आये क्रिकेटरों का एवं उनकी प्रतिभा का स्वागत किया । टूर्नामेंट में 51 हजार व 25 हजार जैसी इनामी रकम के लिए क्रिकेट टीमों ने अपना दम-खम दिखाते हुए तथा खेलप्रेमी दर्शकगण, खेल का आनंद लेते हुए मैदान में नजर आए।
क्रिकेट की भारत में लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है , ऐसे मे ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं और खासकर रायगढ़ के युवाओं को प्रोत्साहित करती है तथा उन्हें अपनी प्रतिभा को ऊँचे से ऊँचा स्तर पर ले जाने का अवसर देती है । आवश्यकता है न केवल क्रिकेट बल्कि कई अन्य खेलों को भी इस मैदान पर, इस तरह के आयोजनों से प्रोत्साहन मिलते रहे ।