शहीदों के सम्मान में गोकुल बघेल मैदान में
राजाखेड़ा क्षेत्र के गांव दूल्हे राय का घेर निवासी शहीद सैनिक रामकिशोर बघेल के पिता जी महावीर प्रसाद बघेल जी को आर्थिक सहायता के स्वरूप 110000 रुपए नगद दिया गया। इस दौरान गोकुल सिंह बघेल ने परिवार बंधुओं के साथ मिलकर शहीद सैनिक के माता पिता को दिवाली पर मिठाई और आर्थिक सहायता प्रदान की।
बता दें कि बीते दिनों राजाखेड़ा निवासी सैनिक रामकिशोर
बघेल की 20 सितंबर को जम्मू कश्मीर के कठुआ में ड्यूटी के दौरान देश के लिए शहीद हो गए।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गोकुल सिंह बघेल ने कहा कि सेना के जवान रामकिशोर बघेल ने देश की रक्षा में अपनी जान दी है। उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।ऐसे वीर सपूतों पर हमें गर्व है,और भविष्य में शहीद के परिवार जानो को कभी भी हमारी जरूरत पड़े तो हम कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ हे ताकि परिवार जानो को संबल मिल सके।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष बघेल समाज सुरेश बघेला राजाखेड़ा,दिनेश बघेल,गौरव बघेल,वकील,कोमल सिंह,जग्गी ,रमेश आदि लोग मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा