बारां 4/10/2024
दीपोत्सव पर्व के बाद वापस लौटी कृषि उपज मंडी में रौनक
गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई नीलामी !
6500 सौ से 7051 रुपए बिका धनिया
अन्नपूर्णा नगरी बारा में पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के बाद वापस बाजारों में रौनक लौट आई है। बारां की कृषि उपज मंडी में सोमवार को जींसों से गुलजार नजर आई। जिन्सो से महकी बारां की मंडी में भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना के बाद नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। व्यापारियों ने बताया कि मंडी में पहले सर्वप्रथम धनिया जींस कर बोली लगी जिसका भाव 6500 से 7021 तक रहा।
पंकज राठौड़ ब्यूरो चीफ बारां