बिग्रेकिंग
रायगढ़ बंजारी मार्ग पर भयकर सड़क हादसा एक की मौत एक घायल
रायगढ़ : जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहा हैँ आज रायगढ़ मंजरी मन्दिर और पूजीपथरा के बिच एक ट्रेलर ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में लेलिया जँहा बाइक चालक की मौके पर ही मौत ही गई और एक महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुँचाया गया हैँ
.प्राप्त जानकारी अनुसार घरना लगभग सुबह 9.15 बजे की बताई जा रही हैँ पूँजीपथरा की ओर से एक भारी माल वाहन जिसमे कोयला लोड था जो की काफ़ी तेज गति से सड़क पर दौड़ती आ रही थी उसी बिच दूसरी ओर एक बाइक जिसमे पति पत्नी दोनों सवार थे जो की किसी उद्योग में मजदूरी का काम करने के लिए प्रति दिन मुख्य मार्ग पर आना जाना करते हैँ देखने वालो ने बताया की हादसा इतना भयानक था की भारी वाहन ज़ब बकी से टकराई तो ट्रेलर दो हिस्सों में कट कर गाड़ी इंजन ट्रेला से अलग होकर जंगल झादियों में जाघुसा और माल से लबालब ट्रेला बाइक सवार को घसीटते हुवा अपनी चपेट में लिया जँहा मौके पर ही बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई जँहा पुलिस की टीम डायल 112 के पूइस कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी करते हुवाए आगे कार्यवाही सुरु की अभी मृतक की पहचान का कोई खुला नही हुवा हैँ