भरथना संवाददाता गौरव गुप्ता
बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरे बुलेट सवार दरोगा की दूध टैंकर का पिछला पहिया चढ़ने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,हादसे के बाद बाइक व टैंकर चालक मौके से फरार हो गए।
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत जवाहर रोड़ पर इटावा बस स्टैंड के पास सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे कस्बा पुलिस चौकी में बतौर सेकेंड अफसर तैनात रहीश पाल सिंह अपनी बुलेट से विभागीय कार्य से पुलिस चौकी की तरफ आ रहे थे, उसी दौरान सामने से आ रही बाइक के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, टक्कर से बुलेट सवार दरोगा सड़क की तरफ गिर पड़े उसी दौरान इटावा की तरफ जा रहे दूध टैंकर का पिछला पहिया दरोगा के सिर व सीने पर चढ़ गया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद बाइक व टैंकर चालक अपनी अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। दर्दनाक हादसे से घटना स्थल पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा, एसएसआई जय सिंह आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच गए।