भरतपुर 25 नवंबर
उप जिला अस्पताल नदबई में विधायक जगत सिंह की अध्यक्षता में आरएमआरएस की बैठक हुई आयोजित
विधायक ने चिकित्सालय की समस्याओं के समाधान सहित सीबीसी, सोनोग्राफी मशीन और आरओ प्लांट लगवाने की करी घोषणा
भरतपुर.जिले के कस्बा नदबई स्थित राजकीय उप जिला चिकित्सालय में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगत सिंह की अध्यक्षता में आरएमआरएस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अस्पताल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के साथ ही विधायक द्वारा नवीन भवन के निर्माण सम्बधी एवं वर्तमान भवन रिपेयरिंग के बारे में अस्पताल प्रशासन से विस्तार से चर्चा की गई। तदोपरांत विधायक ने अस्पताल पर सीबीसी मशीन, सोनोग्राफी मशीन और आरओ प्लांट लगवाने की घोषणा की। उन्होंने प्रमुख कमियों जैसे डॉक्टरों और स्टाफ की कमी, उपकरणों की अनुपलब्धता और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के मामले में मौजूद अधिकारियों को गंभीरता से ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक द्वारा अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए मौजूद सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए मौके पर ही जल्द से जल्द इन्हें दूर करने के निर्देश प्रदान किए गए।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता के साथ नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र चिकित्सालय की समस्त समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।इस मौके पर विधायक पुत्र हनुत सिंह, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरब सिंह सिनसिनवार, उप प्रधान भूपेंद्र सिंह सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा…!!
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे