राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर का ग्राम पंचायत बिछिया में शुभारंभ

जिला ब्यूरो महासमुन्द
खगेश साहू

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर का ग्राम पंचायत बिछिया में शुभारंभ

बसना, 25 नवंबर। प्राचार्य डॉ एस के साव के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री एन के प्रधान के मार्गदर्शन में स्व श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय, बसना के राष्ट्रीय सेवा योजना के सामान्य इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बिछिया में सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य, और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

 

शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री निमित साहू, (प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) साख सहकारी समिति बिछिया) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ.सुरेंद्र साव प्राचार्य जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन कुमार साव भाजपा महासमुंद के सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक रीना रानी गढ़तिया सरपंच ग्राम पंचायत बिछिया , और श्री राजेश गढ़तिया जनपद सदस्य मेदनीपुर, सीताराम बंजारा,( प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बिछिया ), साहनी पटेल की विशेष उपस्थिति रही।

ग्रामीण क्षेत्र में सेवा और जागरूकता का उद्देश्य

NSS शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, पौधारोपण, और समाजिक मुद्दों पर चर्चा शामिल हैं। इस दौरान छात्र-छात्राएं ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

विशिष्ट अतिथि श्री नवीन कुमार साव ने अपने उद्बोधन में कहा NSS का उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमता के विकास में भी सहायक होते हैं।

शिविर की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र साव ने NSS के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक सेवा कार्यक्रम छात्रों में संवेदनशीलता, सहयोग, और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।

ग्राम पंचायत बिछिया के ग्रामीणों ने इस शिविर के आयोजन को लेकर बेहद उत्साह दिखाया। सरपंच रीना रानी गढ़तिया ने NSS के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर ग्रामीण विकास के लिए एक प्रेरणादायक कदम है। ग्रामीणों ने महाविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाने का संकल्प लिया।

इस तरह भव्य रूप से विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन में पूर्व दलनायक एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रमीत साहू अपने अनुभव साझा करते हुए NSS के महत्व को बताते हुए कहा यह NSS शिविर एक सकारात्मक और प्रेरणादायक पहल है, जो आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में अनेक सामाजिक और जागरूकता अभियानों के माध्यम से अपनी अलग छाप छोड़ेगा।
इस अवसर पर अतिथि व्याख्याता रोशनी गुप्ता, नीरज साहू, जनक निषाद , दल नायक सुमित अग्रवाल, मनीष साव, अल्का दास, लक्ष्मी जगत, भूमिका पोर्ते, मनीष दीप, भावेश साहू, वेदांत भोई,गोमती जगत, सिमरन गहरे, जगदीश नायक, सुदामा बधाई, अंजलि पटेल, नीलम, मनीषा बेलदार, सह अन्य स्वयंसेवक एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!