ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
राधाकृष्ण किशोर कि जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने किशनपुर में निकला विजय जुलुस!
पाटन (पलामू ): विधानसभा चुनाव’ 2024 का नतीजा शनिवार को आते ही पाटन छतरपुर विधानसभा से इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर उर्फ़ चुनू राम के जीत पर कार्यकर्ताओ ने रविवार कि शाम समाजसेवी हरेंद्र सिंह, समाजसेवी गजेंद्र सिंह,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह, समाजसेवी सुधीर यादव के संयुक्त नेतृत्व मे किशुनपुर क्षेत्र मे विजय जुलुस निकाला गया! विजय जुलुस किशुनपुर के हर गली मुहल्ले मे गई, इस दौरान जुलुस मे राधाकृष्ण किशोर जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद,कल्पना सोरेन जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे!किशुनपुर चौक पर पहुंच कर कार्यकर्त्ताओ ने एक -दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाकर एवं मिठाई खिला कर जीत कि बधाई दी!इसी तरह जमकर आतिशबाजी कि गई!मौके पर सतौवा पंचायत के मुखिया अखिलेश पासवान, किशुनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन गिरी, शेखर दादा, ज्योति तिवारी, सुबोध सिंह, शैलेन्द्र सिंह, निखिल सिंह, अलोक सिंह, उमा सिंह,सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे!