संविधान दिवस पर बीकानेर हाऊस में प्रदेश के विकास, विधिक विषयों के लिये उच्च स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

26 नवंबर जयपुर

 

संविधान दिवस पर बीकानेर हाऊस में प्रदेश के विकास, विधिक विषयों के लिये उच्च स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

लोकतंत्र की शक्ति से मोदी सरकार ने किया बाबा साहेब अंबेडकर के सपने को साकारः मदन राठौड़
………
जनसरोकार के विधिक मुद्दो और विकसित भारत के संकल्पना में प्रदेश की भूमिका अहमः मदन राठौड़

 


……
जयपुर, 26 नवम्बर 2024। संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ जिसमें राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहे। इसके बाद भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का उद्बोधन सुना। मदन राठौड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष से मुलाक़ात की और प्रदेश संगठन की महत्वपूर्ण चर्चाएं की। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल से भी मुलाकात हुई ।

दिल्ली स्थित बीकानेर हाऊस में प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श हेतु उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। उच्च स्तरीय बैठक में जन सरोकार के विधिक मुद्दों, प्रदेश के विकास और विकसित भारत की संकल्पना जैसे विषयों पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिह शेखावत, भूपेंद्र यादव सहित राजस्थान के सांसदगण उपस्थित रहें।
मदन राठौड़ ने कहा कि आज के दिन संविधान के निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को याद करते है।यह संविधान ही आज देश को आगे बढ़ने में कारगर साबित हो रहा है। संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अम्बेड़कर ने बहुत अच्छे-अच्छे शब्दों के रूप में संवैधानिक ग्रंथ बनाकर दिया है। 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 19 नवम्बर 2015 को एक नोटिफिकेशन जारी कर 26 नवम्बर को संविधान दिवस बनाने की घोषणा की थी।
राठौड़ ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ सिद्धि और राजनैतिक लाभ के लिए संविधान की आत्मा को चोट पहुँचाने और तोड़ने का प्रयास किया और इसी लिए ही 2 वर्षो तक देश में आपातकाल लगा रहा। इतना ही नहीं अभिव्यक्ति की आजादी , प्रेस की स्वतंत्रता को भी छिन लिया गया था और लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया था। असल मायने में संविधान के रक्षक हम है।
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने 26 नवम्बर को मुम्बई में हुए हमले को याद करते हुए कहा कि आज के दिन ही हमारे नागरिक बंधु और विदेशी पर्यटक, सुरक्षा कर्मचारी शहीद हुए थे उनको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!