राजाखेड़ा मरैना परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए कुलपति के नाम प्राचार्य को abvp ने दिया ज्ञापन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई राजा खेड़ा के द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय मरैना मे परीक्षा केंद्र को बदलने को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।
राजकीय कन्या महाविद्यालय मरैना को खुले दो वर्ष हो चुके हैं।
पहले महाविद्यालय की छात्रा को राजाखेड़ा राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए आना पड़ता था। उसके बाद अब उनका परीक्षा केंद्र धोलपुर राजकीय महिला महाविद्यालय में हैं।
उस समय तो महाविद्यालय के पास अपने खुद की बिल्डिंग भी नहीं थी। लेकिन आज उनके पास खुद की नई बिल्डिंग हैं तो फिर अब उनका परीक्षा केंद्र इतना दूर क्यों जो मरैना से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है । वहां पर आने जाने में छात्राओं को कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है तथा काफी समय की भी बर्बादी होती है । इतनी लंबी दूरी का सफर कर-करके छात्राएं परेशान हो चुकी है वह अब परीक्षा देने के लिए इतना दूर नहीं जाना चाहतीं हैं ।
समस्या।
1 समय का मैनेजमेंट नहीं हो पाता है।
2 इतना लंबा सफर तय करने में निजी वाहनों में प्राकृतिक खराबी
3 वाहनों में एक्सीडेंट की समस्या
4 रास्ते में आने वाले आवारा – पशु इत्यादि।
समस्याओं का सामना करना पड़ता है
ज्ञापन देने वालों में नगर मंत्री पतंजलि, पूजा, शिवा, अर्चना शर्मा ,साधना ,वीरनदेवी, सोनम मोनिका ,सीता प्रिया रेखा कविता मोनिका निशा बबीता रोनी काजल शर्मा सीमा कुमारी आदि छात्राएं मौजूद रही। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा