जगन संकल्प इनोवेशन फाउंडेशन ने धौलपुर के सखवारा पंचायत के रमगढा में ‘वाश’ (Water, Sanitation & Health) प्रोग्राम का आयोजन किया ।
जगन संकल्प इनोवेशन फाउंडेशन ने धौलपुर के सखवारा पंचायत के रमगढा में ‘वाश’ (Water, Sanitation & Health) प्रोग्राम के तहत यथार्थ वाटर फिल्टर कूलर का इंस्टालेशन किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कंपोटर सिंह कंसाना, सरपंच मुकेश रावत, और फाउंडेशन के डायरेक्टर दुष्यंत अशोक शर्मा ने भाग लिया। बच्चों के साथ स्वच्छ पानी और स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा हुई। सरपंच मुकेश रावत और प्रधानाचार्य की पहल से यह कार्यक्रम संभव हुआ।
दुष्यंत अशोक शर्मा ने कहा, ‘हमारी फाउंडेशन का उद्देश्य सुरक्षित पानी, स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। इस स्कूल में हम बच्चियों के लिए मेंस्ट्रुअल हेल्थ का कार्यक्रम कुछ समय पहले कर चुके हैं। प्रधानाचार्य और सरपंच जी ने जब स्वच्छ पानी की बात रखी तो हमने अपने प्रोग्राम टीम द्वारा WASH का आयोजन किया।’
सरपंच मुकेश रावत ने कहा, ‘विद्यार्थियों का अच्छा स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।’
स्वस्थ समाज के निर्माण की ओर एक और कदम। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा