भरतपुर (नदबई) 9 दिसंबर
लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव ने थाने के भवन हेतु करवाया सीमाज्ञान
नदबई.उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे थाना लखनपुर के लिए भवन एवं कार्यालय हेतु आवंटित खसरा नंबर 925 रकबा 0.52 हेक्टेयर सोमवार को नायब तहसीलदार दीपा यादव ने राजस्व टीम गिरदावल उमेश वैष्णव,मुनेंद्रसिंह,पटवारीगण अजय करही, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा अटारी,जितेंद्र सिंह, लाल सिंह नियुक्त कर सीमाज्ञान करवाया। जिससे थाना लखनपुर के भवन एवं कार्यालय बनने का रास्ता साफ हुआ। समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने बताया की यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लखनपुर थाने के लिए 3 करोड 18 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है जिसमें भवन व कार्यालय एवं परिवादी स्वागत कक्ष प्रस्तावित है।गौरतलब है की अभी लखनपुर थाने का संचालन उप तहसील परिसर की ऊपरी मंजिल पर हो रहा है। सीमाज्ञान होने पर महेश लखनपुर सहित ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगतसिंह का आभार जताया गया है। इस अवसर पर थानाधिकारी जीतेंद्र सिंह, एएसआई श्रीलाल मीना,हैड सुरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, पतराम गुर्जर,भगवान सिंह,नरेश अजरौंदा,चंद्रपाल सहित सहायक प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र,अतिरिक्त कानूनगो थानसिंह,पुष्पेंद्र बछामदी, यदुवीर,रतनसिंह बधेल,केशव बधेल, ईदूखान आदि ग्रामीण उपस्थित रहे..!!
भरतपुर से हेमंत दुबे