लोकेशन खबर धौलपुर बाडी
विजिलेंस ने 11 सड़कों में से करीब 50 जगहों से लिए सैंपल
* अधिकांश सड़कों में नहीं मिली निर्धारित मोटाई
ब्यूरो रिपोर्ट मनोहर सिंह चाहर
धौलपुर । सार्वजनिक निर्माण विभाग का अब तो नाता जांचों से जुड़ गया है क्योंकि आए दिन विजिलेंस टीम धौलपुर पहुंच रही है, जो विभाग द्वारा बनवाई गई घटिया सड़कों की जांच में जुटी है। यह जांचों का सिलसिला कम होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। अभी आई विजिलेंस ने 11 सड़कों में से करीब 50 जगहों से कोर कटिंग की है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई सड़कों की शिकायतों के आधार पर आई विजिलेंस की टीम ने करीब तीन दिन की जांच में 11 सड़कों की जांच करते हुए करीब 50 जगहों से सैंपल लिए हैं। विजिलेंस की टीम ने बाड़ी क्षेत्र की सड़कों के सैंपल लिए हैं जिनमें ध्वजापुरा सहित अन्य जगहों से सैंपल लिए हैं। विजिलेंस की टीम का कहना था कि बाड़ी क्षेत्र में हुए कार्यों में काफी अनियमितताएं पाई गई हैं और अधिकांश सड़कों की थिकनेस नियमानुसार नहीं पाई गई हैं। इन कार्यों से विजिलेंस की टीम भी संतोष नहीं हो पाई। शिकायतों के आधार पर कई सड़कें तो ऐसी है जो आधी अधूरी बनाई गई है और उनका भुगतान तक हो गया है। वहीं जानकारों ने बताया है कि जो आधी अधूरी सड़कें बनी है उन तक विजिलेंस टीम पहुंच भी नहीं पाई है।
गौरतलब है कि पूर्व में विजिलेंस की टीम ने धौलपुर की सड़कों के सैंपल लिए थे। इसके बाद राजाखेड़ा की सड़कों के सैंपल लिए, और अब बाड़ी की सड़कों के सैंपल लिए गए हैं। इन्हीं प्रकरणों के चलते अधिशासी अभियंता नवीन आनंद को निलंबित कर दिया गया था।