बारां,छबड़ा 9/12/2024
युवक के साथ हुई मारपीट का मामला,
युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम,
एंकर – छबड़ा निवासी अंकुश सेन व दिनेश सेन दो दिन पूर्व में संदीप मीणा व साथियों ने मिलकर मारपीट की जिसमे अंकुश गंभीर घायल हो गया था जिसका उपचार कोटा MBS हॉस्पिटल में बीती रात क़ो दम तोड़ा दिया, पीरिजनों एवं सेन समाज ने SDM ऑफिस के सामने स्टेट हाईवे पर मृतक की बॉडी रखकर मुआवजा की मांग क़ो लेकर प्रदर्शन किया, प्रशासन द्वारा समझाइश कर स्टेट हाईवे से डेड बॉडी हटवाई, और स्टेट हाईवे पर लगा जाम क़ो क्लियर करवाया, पुलिस द्वारा आरोपी को डिटेन कर लिया गया है,
पंकज राठौड़ ब्यूरो चीफ बारां