ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ रायगढ़ यूनिट की बैठक हुई संपन्न रायगढ़ :
दिनांक 8.12.24को यादव धर्मशाला केलो बिहार कॉलोनी रायगढ़ में वरिष्ठ सदस्य श्री गोरख नाथ यादव जी की अध्यक्षता में यादव महासंघ रायगढ़ यूनिट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनवरी माह में नव वर्ष मनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। दिनांक 29.12.2024को रायगढ़ में आयोजित यादव शौर्य दिवस कार्यकम में तन मन धन से सहयोग करने हेतु निर्णय लिया गया। मासिक सुंदर कांड महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से आयोजित करने पैर चर्चा की गई। यादव शौर्य दिवस समारोह में प्रति सदस्य 1100.00न्यूनतम राशि का सहयोग करने पर सभी ने अपनी सहमति जताई। जो सदस्य अधिक राशि देना चाहते हैं उनका भी स्वागत है। सहयोग राशि श्री जयकिशन यादव जी के गूगल पे पर जमा करना है, जो नगद राशि जमा करना चाहते हैं है वह अपनी सहयोग राशि श्री गोरख नाथ यादव जी के पास जमा कर सकते हैं। मीटिंग में सक्रिय समाज सेविका सुश्री उमा शशि यादव जी का स्वागत किया गया। बैठक में सर्व श्री गोरख नाथ यादव, इंजीनियर एस डी यादव, श्री जयकिशन यादव, श्री रामेश्वर यादव, श्री नागेश्वर यादव, सुश्री उमा शशि यादव, श्री दिनेश राय, श्री दीपक यादव, श्री अशोक यादव, पार्षद, श्री ब्रजेश यादव, श्री हितेश यादव, श्री फ्लेश यादव, श्रीमति रेखा यादव, श्रीमति आशा रानी यादव, पप्पू यादव, मनीष यादव , श्रीमति कमलेश यादव, संतोष यादव, दिनेश यादव, दीपक यादव, आदि उपस्थित थे