आरपी सिंहा क्लिनिक के सामने खाली पड़े जमीन पर बनेगा इनडोर स्टेडियम,डीपीआर तैयार 

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

 

शहरवासियों के लिये खुशखबरी 

 

 आरपी सिंहा क्लिनिक के सामने खाली पड़े जमीन पर बनेगा इनडोर स्टेडियम,डीपीआर तैयार 

 

टाउन हॉल में भी मल्टी परपज़ हॉल बनाने की योजना,डीडीसी और नगर आयुक्त ने स्थल का लिया ज़ायज़ा,पूर्व में उपायुक्त ने भी स्थल का किया है निरीक्षण

मेदिनीनगर शहरवासियों को बहुत जल्द इनडोर स्टेडियम और मल्टी परपज़ हॉल के रूप में नयी सौगात मिलने वाली है।दोनों ही सौगातों को अमलीजामा पहनाने को लेकर जिले के उपायुक्त शशि रंजन गंभीर हैं।इसी कड़ी में मंगलवार को उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद और नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने  प्रस्तावित स्थलों का ज़ायज़ा लिया।दो सप्ताह पूर्व उपायुक्त श्री रंजन भी दोनों पदाधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर चुकें हैं।वार्ड 23 अंतर्गत डॉ आरपी सिंहा के क्लिनिक के सामने लगभग 1.5 एकड़ ज़मीन पर इनडोर स्टेडियम के निर्माण को लेकर डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है।इस स्थल पर कुछ अतिक्रमण हटाया जाना है,वहीं कुछ जर्जर भवनों को तोड़ने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।इसी कार्यों का निरीक्षण करने आज दोनों पदाधिकारी पहुंचे थे।

 

इनडोर स्टेडियम सह हेल्थ क्लब में होगा स्विमिंग पूल,चेस व लॉन टेनिस की भी व्यवस्था

 

वार्ड 23 में बनने वाले इनडोर स्टेडियम सह हेल्थ क्लब में कई तरह की गतिविधियां संचालित की जायेंगी,इसके लिये क्लब को विभिन्न प्रकार के उपकरणों से लैस किया जायेगा।इस इंडोर स्टेडियम में योगा केंद्र,बैडमिंटन कोर्ट,टेबल टेनिस कोर्ट,चेस सहित अन्य प्रकार के इनडोर गेम्स की व्यवस्थाओं से लैस किया जायेगा।इसके अलावे स्विमिंग पूल के साथ-साथ लोगों के मनोरंजन हेतु म्यूज़िक सिस्टम युक्त बैठने का लॉन भी बनाया जायेगा।इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि जल्द ही टेंडर कर इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जायेगा।

 

टाउन हॉल में मल्टी परपज़ हॉल बनाने की योजना,डीसी ने नगर आयुक्त को डीपीआर बनाने के दीये निर्देश

 

इनडोर स्टेडियम के अलावे टाउन हॉल में एक मल्टी परपज़ हॉल बनाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।इस हॉल के निर्माण हो जाने से शहरवासियों को विभिन्न तरह के आयोजनों हेतु सहूलियत होगी।इस हॉल में मैंरेज हॉल,ओपन फ़ूड कोर्ट आदि की व्यवस्था की जाएगी।इसे लेकर डीसी श्री रंजन ने नगर आयुक्त को डीपीआर बनाने की बात कही है साथ ही इस योजना के निर्माण हेतु अन्य सभी कागजी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया।

 

डीसी के निर्देश पर शहर में अवस्थित कंडम बिल्डिंग का आकलन करने निकले डीडीसी व नगर आयुक्त

 

दिनांक 3 दिसंबर को तकनीकी पदाधिकारियों संग संपन्न बैठक में उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को शहर में अवस्थित कंडम पड़े बिल्डिंग का सूची बनाने को लेकर निर्देशित किया था,इसके अनुपालन में मंगलवार को उप विकास आयुक्त व नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने समाहरणालय परिसर में अनुपयोगी पड़े कंडम हो चुके बिल्डिंग का ज़ायज़ा लिया।इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने पुराना योजना कार्यालय,पुराना जिला भू-अर्जन कार्यालय,जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिसर,पुराना हाजत,पुराना अभिलेखागार,जर्जर पड़े पूर्ण शिक्षा भवन,खाली पड़े पुराना सदर व अंचल कार्यालय कोऑपरेटिव बैंक सहित अन्य खाली पड़े भवनों का निरीक्षण किया।इसके पश्चात सदीक चौक स्थित कर्मचारी क्वार्टर में जर्जर पड़ा अपर समाहर्त्ता का आवासीय परिसर का भी आकलन किया।इसके साथ ही पोखराहा के मेदनीराय मेडिकल कॉलेज व रजवाडीह के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के आसपास खली पड़े सरकारी जमीन का भी आकलन किया गया।जर्जर और अनुपयोगी पड़े भवनों का सूची बनाकर उपायुक्त को सौंपा जायेगा जिसके पश्चात उपरोक्त भवनों से संबंधित उचित निर्णय लिया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान सदर अंचलाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!