राजाखेड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,5 हजार का ईनामी बदमाश नरेश ठाकुर गिरफ्तार 8 लोगों के अपहरण के मामले 18 साल से चल रहा था वांछित

राजाखेड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,5 हजार का ईनामी बदमाश नरेश ठाकुर गिरफ्तार 8 लोगों के अपहरण के मामले 18 साल से चल रहा था वांछित

 

 

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश नरेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बदमाश आठ लोगों के अपहरण के मामले में 18 साल से वांछित चल रहा था। मामले को लेकर राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि आईजी भरतपुर राहुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा व एडिशनल एसपी मनोज शर्मा के निर्देशन और सीओ मनिया राजेश शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 4 जून 2006 को राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में डकैतों द्वारा करीब 8 लोगों का अपहरण कर लिया गया था, जिसके संबंध में राजाखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ईनामी बदमाश नरेश(57) पुत्र बाबूसिंह निवासी बहरारे का पुरा,थाना देवगढ़ जिला मुरैना मध्य प्रदेश तभी से वांछित चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आज डीएसटी कांस्टेबल सुरेश की सूचना पर राजाखेड़ा के गांव खनपुरा के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

कार्रवाई में ये रहे मौजूद-:

कार्रवाई करने वाली टीम में राजाखेड़ा एसआई सुगन सिंह के साथ एएसआई हाकिम सिंह, कांस्टेबल विनोद, कुलदीप, अरविंद, गजेंद्र, डीएसटी हेड कांस्टेबल दीनदयाल, कांस्टेबल सुरेश आदि मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!