राजाखेड़ा से बड़ी खबर दो बाईकों में हुई तगड़ी भिड़ंत
घटना साठ भाई होटल पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है दोनों बाइक चालक बूरी तरह से हुये घायल ।कुन्दन पुत्र रामदयाल लौहार राजाखेड़ा तों दुसरा निशांत शर्मा लुहारी शमशाबाद का बताया जा रहा है फोन करने के बाद काफी समय एम्बुलेंस का इन्तजार किया लेकिन नहीं पहुंच पाई एम्बुलेंस तो राहगीरो ने भाड़ा गाड़ी से पहुंचाया राजाखेड़ा अस्पताल। जिनकी काफी गम्भीर हालत बताई जा रही है।संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा