,,राजाखेड़ा धोखाधड़ी के प्रकरण में काफी समय से वांछित चल रहे मुलजिम नाहर सिंह राम प्रकाश शर्मा को किया गिरफ्तार। वांछित अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत कार्रवाई। थानाधिकारी वीर सिंह के निर्देशन में सुगन सिंह उपनिरीक्षक द्वारा कल दिनांक 10 12 2024 को थाना राजाखेड़ा पर दर्ज मुकदमा नंबर 332 /24 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी में काफी समय से वांछित चल रहे थे मुलजिम अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पायें जाने पर मुकदमा गिरफ्तार किया गया है जिनसे पुछताछ जारी है। पुलिस टीम वीर सिंह थाना अधिकारी राजाखेड़ा सुगन सिंह उप निरीक्षक थाना राजाखेड़ा रामदास जितेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह।