आज से होगा मां अन्नपूर्णा ,भोलेनाथ के दरबार रंभा में श्री धूनीवाले दादाजी इक्का का अनुष्ठान
रिपोर्ट मोहम्मद इदरीश विराणी
भीमपुर विकासखण्ड के ग्राम रंभा में मां अन्नपूर्णा जी के दरबार रंभा में मां अन्नपूर्णा की कृपा से श्री दादाजी धूनी वाले की इच्छा से भजलो दादाजी का नाम ,भजलो हरीहर जी का नाम
मां अन्नपूर्णा दरबार में श्री दादाजी इक्का का अनुष्ठान, का शुभारंभ आज दिन बुधवार 21.01.2025 श्री श्री 1008 दादाजी नाम अखंड सकीर्तन (इक्का) वंदौ श्रीमातृ नर्मदे, वंदौ ,श्री गौरीशंकर, वंदौ श्री सद्गुरु केशवनंद ,वंदौ श्री हरिहरनंदा का अखंड सकीर्तन भजलों दादाजी का नाम ,भजलों हरिहर जी का नाम,का पावन गुणगान प्रारंभ होना है मां अन्नपूर्णा दरबार में श्री दादाजी कीर्तन का गुणगान श्री दादाजी की इच्छा अनुसार रंभा में लखन आर्य, कृष्णा आर्य कमल आर्य श्याम आर्य के अन्नपूर्णा दरबार निवास स्थान पर इस वर्ष श्री श्री 1008 अखंड ब्रह्मांड नायक परमहंस श्री केशवानंद श्री धूनीवाले ( बड़े दादाजी ) महाराज एवं श्री हरिहरनंद जी (छोटे दादाजी )महाराज की असीम कृपा से श्री दादाजी नाम अखंड सकीर्तन इक्का भजलो दादाजी का नाम भजन हरिहर जी का नाम का पावन जय घोष प्रारंभ होना आज से है जिसमें आप सभी दादाभक्त ग्रामीणजन धर्म प्रेमी बंधु परिवार आप सादर आमंत्रित है
श्री दादाजी नाम जप की माला में जाप रूपी पुष्प पिरोईये आपके अर्पित पुष्प की सुगंध से मन को महकाइये सर्व समर्पित पुष्पों की माला से रंभा सहित ग्रामीण क्षेत्रों को महकाइये इस शुभ बेला में आप भक्तगण श्री दादाजी द्वार आइए, अनुष्ठान 21,01.2025 मगंलवार को श्री दादाजी का आगमन 22 को दादानाम इक्का 10 बजे प्रारम्भ होगा महाआरती गोपाल काला सत्यनारायण कथा हवन पूजन एवं पूर्ण आहुति एवं महाप्रशादी 23. 01 2025 दिन गुरूवार प्रभु इच्छा तक,
संरक्षण श्री हरिहर भोले भगवान श्री छोटे दादाजी एवं सेवक के रूप में लखन आर्य, कृष्णा आर्य कमल आर्य श्याम आर्य एवं समस्त आर्य परिवार मौजूद