पाटन जिला पत्रकार एकता परिषद द्वारा चाणस्मा गोगा परिवार का सम्मान….
गोगा परिवार ने पत्रकारों का किया धन्यवाद…
हाल ही में चाणस्मा में आयोजित गोगा महाराज के मंदिर में रजत जयंती महोत्सव मनाने वाले लोगों द्वारा गोगा महाराज भुवाजी महेंद्र भाई देसाई और उनके परिवार का सम्मान किया जा रहा है, जबकि उपरोक्त परिवार ने पिछले दिनों पाटन जिला पत्रकार एकता परिषद द्वारा आयोजित सेवा शिविर में भी उदारतापूर्वक योगदान दिया था। भादरवी पूनम महामेला में पाटण जिला पत्रकार एकता परिषद तालुक के पदाधिकारी जब सहयोगी बने वर्ष भर विभिन्न क्षणों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया
गुजरात राज्य पत्रकार एकता परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष लाभुभाई कटरोडिया के निर्देश पर और पाटन जिला पत्रकार एकता परिषद के अध्यक्ष प्रकाशभाई नाडोदा के मार्गदर्शन में, चाणस्मा स्थित रबारी वास में पौराणिक गोगा महाराज के मंदिर में भुवाजी महेंद्र भाई देसाई की उपस्थिति में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एवं परिवार के नेताओं ने पत्रकारों को भी तीन दिन का समय देकर सम्मानित किया रजत जयंती महोत्सव में सुबह शामिल हुए और कार्यक्रम को कवर करने वाले सभी पत्रकारों को सम्मानित किया और उनके काम की सराहना की। Dinesh Jakhesara,chansma