विद्यार्थियों में सांस्कृतिक जागरूकता के लिए वार्षिकोत्सव का आयोजन।
राजाखेड़ा।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,सिंघावली खुर्द में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार जैन,सहायक निदेशक प्राथमिक शिक्षा परिषद जयपुर, और पूर्व सरपंच माधोसिंह ने दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार शुक्ला,प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष रामावतार सिंह,और वरिष्ठ पत्रकार मनीष उपाध्याय उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत फूलमालाओं और पारंपरिक साफा पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।विद्यालय के लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ाने में सहायक होते हैं।मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।कार्यक्रम में मंच संचालन में राकेश कुमार आचार्य ने भूमिका निभाई इस दौरान अध्यापिका देवयानी शर्मा,दीपिका झा,पूजा यादव, शिल्पा शर्मा,प्रशंसा कुमारी, प्रियंका,महेंद्र सिंह,जयंत कुमार, सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।साथ ही,डीरावली के प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह सम्मान समारोह और वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवदास,जनकराज मीणा,और दिनेश शुक्ला मुख्य अतिथि थे।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की सांस्कृतिक पहचान और आत्मविश्वास को प्रोत्साहन देना था।छात्रों ने अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया,वहीं भामाशाह सम्मान के तहत समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।इन आयोजनों ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को मजबूत किया और समाजसेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाई।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन इमरान अली ने किया।कार्यक्रम में पुरुषोत्तम वर्मा,राजकुमार मीणा,लक्ष्मण सिंह,पवन कुमार,राजकुमार और अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा