आज राजाखेड़ा विधानसभा में मनिया में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठनात्मक बैठक का आयोजन
किया गया कायर्क्रम के मुख्य अथिति राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा एवं राजाखेड़ा विधानसभा प्रभारी विनीत पाल सिंह,विशिष्ट अथिति जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा,प्रधान प्रतिनिधि महेश कुशवाह,राजाखेड़ा प्रधान राजकुमार तोमर,प्रदेश सचिव अमित मुदगल,एवं अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पोसवाल ने की
कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे सभी अथितियों का आतिशबाजी,फूल वर्षा और गाजे-बाजे के साथ कांग्रेसियों ने जोशीला स्वागत किया
विधायक रोहित बोहरा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता पार्टी की नींव है आप सभी कार्यकर्ताओं की वजह से ही आज कांग्रेस देश की इतनी बड़ी पार्टी बनी हुई है विधायक बोहरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार सिर्फ बड़े बड़े वादे करती है धरातल पर कोई कार्य नहीं है
विधानसभा प्रभारी विनीत पाल सिंह ने कहा कि हम सभी को कांग्रेस का संगठन मजबूत करना है और प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता जोड़ने है जिससे कि पार्टी को और मजबूती मिले
जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी ने कहा कि युवा आज देश का भविष्य है और में तो सभी युवाओं से कहना चाहूँगा कि युवाओं को समाजसेवा के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय होना चाहिए है ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पोसवाल ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद जो भी वादे किए उनमें से कोई भी अभी तक पूरा नहीं किया लगातार युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पटसरिया ने किया
इस मौके पर सरपंच पवन जैन,नागेश कुवाश,धान्दुराम मंगल,ब्लॉक महासचिव जैकी बंसल,सन्तोष सिंघल,सुमन जैन,अख़्तर ख़ान,बबलू गुप्ता,रामसिंह गुर्जर,सुरेश कुशवाह,मुकेश पहाड़िया,सतेंद्र गुप्ता,सरपंच रामनाथ पोसवाल,दिनेश कुशवाह,लाख़न लोधा,बाबू ख़ान,चुन्नू सोनी,उत्तम लोधा,सतीश गुप्ता,वैभव गोयल,सोनू गोयल,हरिदेव लोधा,प्रताप कुशवाह सरपंच,राजू कुशवाह सरपंच,ऋषि पचौरी,सरनान गुर्जर,नवल सिंह,मूला तोमर,नथुआ कुसवाह,भूपसिंह जाटव,भगवानदास जाटव,गौरव पोसवाल,मोहनप्रकाश त्यागी,पूरणसिंह त्यागी,समुद्र गुर्जर,विशाल ठाकुर,अमन पोसवाल,धर्मेंद्र दिनकर,सुरेश शर्मा,संजय कुमार,बंशी,
सहित कांग्रेस के सैंकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा