धौलपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी भागीरथ शर्मा उर्फ रिंकू बोहरे पुरानी छावनी धौलपुर में मचकुंड पर हल्ला बोल जन सरोकार मंच द्वारा कराए गए होली मिलन समारोह में सभी के लिए ठंडाई पानी शरबत की व्यवस्था कराई गई इसके उपलक्ष्य में भागीरथ शर्मा उर्फ रिंकू बोहरे को एडवोकेट प्रमोद कुमार शर्मा संयोजक बोहरे सचिन शर्मा के द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया रिंकू बोहरे ने बताया है सामाजिक कार्य में हमेशा सहयोग करता रहूंगा