लखनपुर में पेयजल समस्या समाधान हेतु हैडपंप स्वीकृत, ग्रामीणों में जताया आभार

नदबई 19 मार्च

लखनपुर में पेयजल समस्या समाधान हेतु हैडपंप स्वीकृत, ग्रामीणों में जताया आभार

 

नदबई.उप तहसील मुख्यालय लखनपुर स्थित थाना लखनपुर एवं उप तहसील कार्यालय मे पेयजल की समस्या के समाधान हेतु हैडपंप स्वीकृत होने पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगत सिंह का आभार प्रकट किया है।महेश लखनपुर ने बताया की उप तहसील कार्यालय लखनपुर एवं थाना लखनपुर मे पेयजल संकट के लिए किसानों एवं परिवादियों द्वारा कई बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुहार लगाई गई। इस संबंध मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अटारी प्रवास पर महेश लखनपुर द्वारा पत्र द्वारा उप तहसील कार्यालय लखनपुर एवं थाने लखनपुर मे पेयजल समस्या के बारे मे अवगत कराते हुए बताया गया था…कि उप तहसील कार्यालय लखनपुर एवं थाने से 44 रेवेन्यू गांव जुडे हैं। परन्तु यहां पेयजल की कोई माकूल व्यवस्था नहीं है,जिससे किसानों एवं परिवादियों को पेयजल के लिए भटकना पडता है। ग्रामीणों की उक्त मांग पर सरकार द्वारा हैंडपंप स्वीकृत कर ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान किया गया है…!!

नदबई से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!