डीग जिले की कुम्हेर तहसील के बाबैन गांव में प्रज्ञा पीठ पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे अलवर, भरतपुर,करौली जिले के प्रमुख कार्यकर्ता परिजन सहित शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पातरिया ने की, मुख्य अथिति के रूप में भरतपुर शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी देवेन्द्र चामड उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉक्टर सुशील पाराशर ने होली पर्व से प्रेरणा संदेश दिया कि होली है जो अब तक होनी थी , अब नहीं होगी, यानि इर्ष्या, अहंकार को छोड़कर, प्यार और सहकार से भरा जीवन जीना होगा, तभी मानव में देवत्व के साथ धरती पर स्वर्ग का अवतरण होगा।
इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने प्रज्ञा पीठ बाबैन पर प्रस्तावित गौ सेवा केंद्र को सामर्थ्य अनुसार सहयोग देने का आश्वासन दिया, साथ ही आगामी माहों में आयोजित होने वाले नगर और खेरली में 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ में समयदान, अंशदान की भागीदारी करने का आश्वासन लिए गया ।
कार्यक्रम के समापन पर पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
गौ सेवा के लिए समारोह में आए पुष्कर जोन संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल सुशील पाराशर श्यामसुंदर शर्मा ने 5000 रु0 प्रति माह देने का संकल्प लिया है। साथ ही श्री राजेंद्र मीणा अलवर, हरिराम हंसावत नदबई तथा कुन्ती खंडेलवाल कुम्हेर ने भी गाय सेवा का संकल्प लिया।
डीग से व्यूरो बहादुर सिंह की रिपोर्ट