पेयजल समस्या समाधान हेतु हैडपंप स्वीकृत उप तहसील मुख्यालय लखनपुर स्थित थाना लखनपुर एवं उप तहसील कार्यालय मे पेयजल की समस्या समाधान हेतु हैडपंप स्वीकृत होने पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगत सिंह का आभार प्रकट किया है, महेश लखनपुर ने बताया की उप तहसील कार्यालय लखनपुर एवं थाना लखनपुर मे पेयजल संकट के लिए किसानों एवं परिवादियों द्वारा कई बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुहार लगायी इस संबंध मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अटारी प्रवास पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने पत्र द्वारा उप तहसील कार्यालय लखनपुर एवं थाने लखनपुर मे पेयजल समस्या के बारे मे अवगत करवाया गया था…की उप तहसील कार्यालय लखनपुर एवं थाने से 44 रेवेन्यू गांव जुडे हैं परन्तु यहां पेयजल की कोई माकूल व्यवस्था नहीं है. जिससे किसानों एवं परिवादियों को पेयजल के लिए भटकना पडता है
रिपोर्टर राहुल डागुर लखनपुर