राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन एवं राजपूत समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई एवं मूर्ति का पुनः अनावरण करवाने को लेकर बसेड़ी कस्बे में राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन एवं राजपूत समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सुधारानी मीणा को ज्ञापन सौंपा है।
दिए गए ज्ञापन में बताया है कि कुछ दिन पहले ISBT कश्मीरी गेट के पास दिल्ली के सिविल लाइन के कुदसिया पार्क में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगी हुई है जिसको असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है इस घटना को राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन एवं समस्त राजपूत समाज विरोध करती हैं और दिल्ली सरकार एवं दिल्ली पुलिस प्रशासन से निवेदन करती है कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई हो और मुर्ति का पुनः अनावरण करवाया जाएं।
अगर समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राजपूत समाज एवं राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन साथ मिलकर आंदोलन करेगा इसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार रहेंगी।
ज्ञापन देने वालों में अमित परमार नाहरपुरा, विक्रम सिंह परमार,गिर्राज परमार, माधौसिंहअमरपुरा, सूरज सिंह चौहान, भूरा सिंह परमार, पुनीत परमार, धर्मेन्द्र सिंह परमार, करतार सिंह, शैलू परमार, हर्ष परमार, कुलदीप सिंह, नितिन परमार एवं शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार