डीग । डीग नगर रोड पर स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में गाड़ी का संतुलन खो देने पर दो जने हुए थे घायल,
घायलो का भरतपुर एव डीग अस्पताल में चल रहा है इलाज,
कुत्ते को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकरा जाने पर घायल हुए थे गाड़ी में सवा
डीग नगर रोड़ पर बेढम पुलिस चौकी के पास की है घटना,
हादसे में गाड़ी में सवार ककड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय रविंद्र एवं 25 वर्षीय सुनील हुए घायल ,
घटना के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी के एयर बैग खुल जाने के कारण दोनो की बच गई जान,।
डीग से ब्यूरो बहादुर सिंह की रिपोर्ट